बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

मेरे प्रिय स्वर्गीय मादा मच्छर 🦟,


 

सेवा में,

 मेरी प्रिय स्वर्गीय मादा मच्छर🦟, 

ना जाने कब तु मेरे प्यार❤️ में पड़ी।

मेरे करीब आई 💞

...और मुझे छूने की अपनी ख्वाहिश पूरी करते ही, 

तुम दुनिया को छोड़ कर चली गई।🥲


...और इस बात कि मुझे भनक तक नहीं पड़ी!!!

 पर तुम्हारे प्रेम😍 का असर💓 मुझ पर भी होने लगा था।

 सांसे तेज हो रही थी।

 तुम्हारे इश्क🥰 का बुखार 102 डिग्री🤒 वाला था।


 उल्टियों की बौछार🤑, 

रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

 रातो को नींद नहीं था, 

बदन टूटने लगा था।


 पर तभी सभी सबूतों और गवाहों ने मुझे बताया,

 कि मेरा रोम-रोम तुम्हारा कर्जदार हो चुका है।

 काश!!! 

अब काश के अलावा, 

मेरे पास कुछ बचा नहीं है।😢


एक बार तो मुझसे बाते करती,

बैठती मैं समझाता।

तुम्हारा हाथ पकड़कर 👫

मैं रोक लेता।


पर ऐसे जाने ना देता,

 तुम तो चली गई पर मुझे...

...डेंगू... 🦟 दे गई।


साभार - सोशल मीडिया 

1 टिप्पणी: