रविवार, 25 जून 2023

किनारा करने वालो से किनारा कर लिया हमने...

गजल



सितम ये बेवफाई का गंवारा कर लिया हमने।

मुहब्बत😍 के बजार में ख़सारा कर लिया हमने।।


भला गम दर्द का कब तक हम ज़माने के सहते रहे।

उन्हें भूला सके इसलिए मयखाने🍻 का सहारा कर लिया हमनें।।


 कब तक मनाते शोक😢 हम रिश्तो का इसलिए।

किनारा करने वालो से किनारा कर लिया हमने।।


लबो पर खेलती थी जो तब्बसुम की बिजलीयाँ।

रहें खामोश सदा से किनारा कर लिया हमने।।


मचलता है कहर दिल❤️ में, तुम्हारी बेवफाई से।

धड़कते दिल को शोला,🔥 शरारा कर लिया हमने।।


बिना उसके नहीं कोई भी महफिल काम की।

जुदा होकर अकेला ही गुजारा कर लिया हमने।।



 गजल में प्रयुक्त कुछ उर्दू  शब्दों के अर्थ -

ख़सारा (पुल्लिंग) - नुकसान, हानि, घाटा (जैसे—ख़सारा उठाना)
मयखाना - (पुल्लिंग) - मदिरालय।
तबस्सुम (पुल्लिंग) - मधुर मुस्कान।
सदा - आवाज, voice 



Reference - Brijesh sinha sagar

Edit & Modified - Bishwajeet Kumar

शुक्रवार, 23 जून 2023

LU (Lucknow University): from Ph.D. thesis submission to oral examination, all are conducted online.



An Online research portal will be prepared under the amended Ph.D. ordinance

LU (Lucknow University): from Ph.D. thesis submission to oral examination, all are conducted online.


■ All researchers will upload their thesis on the portal itself.

■ Researchers will not have to wander in the university.

■ Evaluation, viva voce to be completed in six months.

Preparation


            Lucknow, Lucknow University is preparing to do all the work related to the Ph.D. thesis through an online research portal. From submitting the Ph.D. thesis to evaluation and oral examination, the work will be done easily on the portal. The research portal will be made under the amended Ph.D. ordinance in LU. All the work related to Ph.D. will be done on this. Research scholars will have to upload their thesis on the portal itself. Which will be evaluated by a foreign examiner and a teacher from another college or university as per the revised Ph.D. Ordinance. Research scholars will also be able to see the update of their thesis on this portal itself.


        Dean Academic Prof. Poonam Tandon said that the university is now preparing to conduct a paperless and time-bound Ph.D. Lu's Researchers will benefit from the decision. Having a paperless Ph.D. will save money spent on thesis submission. Will not have to be Prof. According to Poonam Tandon, the research scholar will have to upload the soft copy of the Ph.D. on the research portal. Copy of the thesis to guide, co-guide, and other concerned people from this portal Will be sent Due to this the researchers wander again and again in the university.


         The entire process from thesis submission to evaluation and oral examination on the online research portal must be completed within a maximum of 6 months. Dean will go to Academics. Prof. Poonam Tandon says that the amended Ph.D. ordinance also includes having an examiner from India and a foreign examiner to evaluate the thesis. According to the information, the thesis was sent online to the examiners for evaluation.

मंगलवार, 20 जून 2023

Best quotation in the month of June. (जून महीने के सर्वश्रेष्ठ उद्धरण)



 If you keep your customer happy

They will keep you in business.


यदि आप अपने ग्राहक को खुश रखते हैं तो

वे आपको व्यवसाय में बनाए रखेंगे।


***


One must follow three Rs :

Respect for self,

Respect for others and

Responsibility for all your activities.


तीन R (आर) का पालन करना चाहिए:

स्वयं के लिए सम्मान,

दूसरों के लिए सम्मान और

अपने सभी कार्यों के लिए जिम्मेदारी।


***


Loneliness comes when one forget that God is the supreme companion.


अकेलापन तब आता है जब कोई यह भूल जाता है कि ईश्वर परम साथी है।


***


A simple way to remove fear is to seek knowledge and understanding.


डर को दूर करने का एक आसान तरीका ज्ञान और समझ की तलाश करना है।


***


creativity requires the courage to let go of certainties.


रचनात्मकता के लिए निश्चितताओं को छोड़ने के लिए साहस की आवश्यकता होती है।


***


Identity is a such a crucial affair that one should not rush into it.


पहचान इतना महत्वपूर्ण मामला है कि इसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।


***


The secret of happiness is freedom, and a secret of freedom, courage.


प्रसन्नता का रहस्य स्वतंत्रता है, और स्वतंत्रता का रहस्य साहस है।


***


A Good plan today is better than a perfect plan tomorrow.


आज की एक अच्छी योजना कल की एक उत्तम योजना से बेहतर है।


***


To Have balance in all situations is the key to happiness.


सभी परिस्थितियों में संतुलन रखना ही प्रसन्नता की कुंजी है।


***


As body cannot exist without blood, faith cannot exist without Strength.


जिस प्रकार रक्त के बिना शरीर का अस्तित्व नहीं हो सकता, उसी प्रकार शक्ति के बिना विश्वास का अस्तित्व नहीं हो सकता।


***


A Small group of committed citizens can change the world.


प्रतिबद्ध नागरिकों का एक छोटा समूह दुनिया को बदल सकता है।


***


Life is great: Make the most out of it. Be an optimist.


जीवन महान है: इसका अधिकतम लाभ उठाएं। आशावादी बने ।


***


A handful of pine seeds will cover the mountains with the green majesty of the forest.


मुट्ठी भर चीड़ के बीज पहाड़ों को जंगल की हरी-भरी महिमा से ढँक देंगे।


***


The lie you tell today will force you to lie again tomorrow.


आज आप जो झूठ बोलते हैं, वह आपको कल फिर झूठ बोलने पर मजबूर कर देगा।


***


Courage is Resistance to fear, Mastery of fear not absence of fear.


साहस भय का प्रतिरोध है, भय पर विजय भय की अनुपस्थिति नहीं।


***


No one can keep a committed person from succeeding.


प्रतिबद्ध व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।


***


To have balance in all situation is the key to happiness.


हर स्थिति में संतुलन बनाए रखना ही प्रसन्नता की कुंजी है।


***


As a body cannot exist without blood, faith cannot exist without strength.


जिस प्रकार रक्त के बिना शरीर का अस्तित्व नहीं हो सकता, उसी प्रकार शक्ति के बिना विश्वास का अस्तित्व नहीं हो सकता।


***


A small group of committed citizens can change the world.


प्रतिबद्ध नागरिकों का एक छोटा समूह दुनिया को बदल सकता है।


***


Life is great: make the most out of it. Be an optimist.


जीवन महान है: इसका अधिकतम लाभ उठाएं। आशावादी बनो।


***


Assumptions are termites of relationship.


धारणाएं रिश्ते की दीमक हैं।


***


There was never a night or problem that could defeat Sunrise or Hope.


ऐसी कोई रात या समस्या नहीं थी जो सूर्योदय या उम्मीद को हरा सके।


***


An honest man never fears the eyes of strangers.


एक ईमानदार आदमी कभी भी अजनबियों की नज़रों से नहीं डरता।


***


Those who give the most from Life's pockets receive the most from God's pockets.


जो लोग जीवन की जेब से सबसे ज्यादा देते हैं उन्हें भगवान की जेब से सबसे ज्यादा मिलता है।


***


Pray. There's immense power in it.


प्रार्थना करना। इसमें अपार शक्ति है।


***


The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.


कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते। क्षमा ताकतवर की विशेषता है।


***


When we try to degrade others and in doing so, we degrade ourselves.


जब हम दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और ऐसा करके हम खुद को नीचा दिखाते हैं।


***


Two men look out through the same bars. One sees the mud, and other stars.


दो आदमी एक ही सलाखों से बाहर देखते हैं। एक को कीचड़ दिखाई देता है और दूसरे को तारे।


***


Truly great people usually don't feel important. They make others feel important.


वास्तव में महान लोग आमतौर पर महत्वपूर्ण महसूस नहीं करते। वे दूसरों को महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं।


***


Continuous effort not strength or intelligence is the key to Our success.


शक्ति या बुद्धि नहीं निरंतर प्रयास ही हमारी सफलता की कुंजी है।


***


Ordinary people while working together can perform extraordinary feats.


साधारण लोग एक साथ काम करते हुए असाधारण करतब दिखा सकते हैं।

शनिवार, 17 जून 2023

मुद्दत हो गई उनसे मिले हुए। (It's been a long time since I met him.)




दिल❤️ का यूं चैन खोना नहीं चाहिए ।

याद में किसी के रोज रोना😭 नहीं चाहिए।।


 मुद्दत हो गई उनसे मिले हुए ।

 रोज सपनो में आकर तरसाना नहीं चाहिए।।


है जमाने की फितरत बदल जाने की ।

अब किसी और का भी होना नहीं चाहिए ।।


एक मुद्दत हुई खेलते-खेलते।

जिंदगी को खिलौना नहीं चाहिए ।।


हमको आदत है पथरीले बिस्तर की।

अब मखमली यह बिछौना नहीं चाहिए ।।


चाहते हो अगर आम का मीठा फल ।

बीज कीकर के बोना नहीं चाहिए ।।


 तुम तो थे लाखों में एक।

 तुमको यह जिंदगानी अपनानी नहीं चाहिए।।


 जानते हैं, वक्त सही नहीं था मेरे पास।

 तुमको थोड़ा इंतजार करना चाहिए।।


सपनों को जिंदा करने को सुन।

चैन से रोज सोना😴 नहीं चाहिए ।।


कीकर - बबुल का पेड़ 


साभार :- सोशल मीडिया

Edit &Modified :- Bishwajeet Kumar



मुद्दत हो गई उनसे मिले हुए ।
It's been a long time since I met him.


The peace of heart ❤️ should not be lost like this.

One should not cry😭 everyday in remembrance.


It's been a long time since I met him.

 One should not yearn by coming in dreams everyday.


It is the nature of the world to change.

 Now there should not be anyone else.


Been playing for a while.

Life doesn't need toys.


We are used to the rocky bed.

 Now this velvet bed is not needed.


If you want the sweet fruit of mango.

 Seeds should not be sown with kicker (Acacia tree).


You were one in a million.

You should not adopt this lifestyle.


You know, the time was not right with me.

You should wait for a while.


Listen to make dreams come alive.

 One should not sleep😴 peacefully everyday.


Credits :- Social Media

Edited & Modified by :- Bishwajeet Kumar



गुरुवार, 15 जून 2023

मुश्किल है अपना मेल प्रिये, यह प्यार❤️ नहीं है खेल प्रिये।



मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

यह प्यार❤️ नहीं है खेल प्रिये।


 तुम नगर निगम की जेसीबी,

मैं हूँ अवैध निर्माण प्रिये।


मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

यह प्यार❤️ नहीं है खेल प्रिये।


तुम चंचल गाय की प्रतिछाया,

मैं खुला घूमता सांड़ प्रिये।


तुम मन की बात सी मनमोहक,

मैं दम तोड़ता बेरोज़गार प्रिये।


तुम BA, MA पास हो,

मैं B.Ed./D.El.Ed. करके Job के इंतजार में बैठा छात्र प्रिये।


CTET, STET के बाद भी,

बनी ना अपनी कोई बात प्रिये।


मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

यह प्यार❤️ नहीं है खेल प्रिये।


तुम शेयर बाज़ार की कोलाहल,

मैं विकास का बंद किवाड़ प्रिये।


तुम ऊँचे महलों की रौनक,

मैं सड़ता हुआ कबाड़ प्रिये।


तुम मंदी की शीतलता हो,

मैं सपनों से खिलवाड़ प्रिये।


रोज 10 किताबें पढ़ता हूँ,

 लेकिन अभी भी हूँ बेरोजगार प्रिये।


अब तुम ही बता दो ये हमको,

होगा कैसे ये प्यार🥰 प्रिये.!!!!


मुश्किल है अपना मेल प्रिये,

यह प्यार❤️ नहीं है खेल प्रिये।


 साभार - सोशल मीडिया

Edit &Modify - Bishwajeet Kumar

बुधवार, 14 जून 2023

मेरा जन्मदिन 🎂




         आज मेरा जन्मदिन है ऐसे हमारे यहां लड़कों का जन्मदिन मनाने का कभी परंपरा रहा ही नहीं। इसी वजह से घर पर या घर से बाहर ऐसा कोई जन्मदिन टाइप कुछ खास किया ही नहीं। लेकिन 2017 में जब अपनी पढ़ाई पूरी करके 12/12/2017 को सहायक प्राध्यापक (Assistant professor) के पद पर शेखपुरा में कार्यरत हुआ तब अपना 25वां जन्मदिन वहां मनाया था। तब उस समय मन में विचार आया था कि 30वां जन्मदिन भी मनाएंगे। 05 सालों का सफर बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। अंततः 05 सितंबर 2022 को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित संस्थान National Institute of Fashion Technology (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और NIFT में आज मेरे पहले जन्मदिन का सेलिब्रेशन हैं।


       ......और अंत में मैं कहना चाहूंगा आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद यूँ ही बरकरार रखियेगा क्योंकि जिंदगी के सफर में और आगे जाना है।


Photo Credit:- Jasheer Shihab