हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता जीत कर हम सभी भारतीयों को गर्व करने का मौक़ा दे दिया है। इजराइल के एलात में आयोजित 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हरनाज़ ने 79 प्रतिभागियों को हराकर ये जीत हासिल की है। TOP-3 राउंड में जगह बनाने के लिए हरनाज़ के सामने ये सवाल रखा गया था-
'जो युवतियां ये देख रही हैं, उन्हें आप चुनौतियों का सामने करने लिए क्या हिदायत देंगी?'
इसके जवाब में हरनाज़ ने कहा, "आज के युवा के सामने सबसे बड़ा दबाव खुद पर यक़ीन करने को लेकर है, ये जानना कि आप सबसे अलग हैं आपको खूबसूरत बनाता है। ख़ुद की लोगों से तुलना करना बंद करें और उन चीज़ों के बारे में बात करें जो दुनिया में हो रही हैं, और ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। खुद के लिए आवाज़ उठाइए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेतृत्वकर्ता है, आप ही आपकी आवाज़ हैं। मैंने ख़ुद पर यक़ीन किया और आज यहां खड़ी हूं।"
चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज़ मॉडलिंग के साथ-साथ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं। कई पंजाबी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हरनाज़ को मैक्स इमर्जिंग स्टार 2018, मिस डिवा 2021, फ़ेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब जीतने के अलावा फ़ेमिना मिस इंडिया 2019 में उन्होंने टॉप 12 में जगह बनाई थी। इस प्रतियोगिता में फ़र्स्ट और सेकेंड रनर अप पैराग्वे और दक्षिण अफ़्रीका के प्रतियोगी रहे। इस प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ को ताज पहनाया। 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता के बाद अब, पूरे 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब किसी भारतीय ने जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें