My skills and Characteristics are Painting, Fashion Photography, Heritage Photography, Logo Designing, Writing, Blogging and Getting things Done in Creative Way.
शनिवार, 29 जून 2019
हां, मैं एक कलाकार हूं। (Haa, Mai ek kalakar hu)
हाँ, मैं एक कलाकार हूँ।
हाँ, मैं एक कलाकार हूँ।
नित्य नई-नई रचनाओं को रचित करता है,
फिर उन्हें देख-देख कर हर्षित भी होता है।
मेरे मन को जो भा जाए ऐसी आकृति बनाना चाहता हूँ,
तुम्हारे तस्वीर में मैं वो रंग भरना चाहता हूँ।
जो अमिट हो।
ऐसी एक छवि का निर्माण करना चाहता हूँ।
जो मेरे हृदय में बस जाए, ऐसी शबीह बनाना चाहता है।
हाँ मैं एक कलाकार हूँ।
ख़ुद से ही रूठता हूँ।
ख़ुद से ही ख़ुद को मनाता हूँ।
दूसरों की खुशी के लिए खुद को अर्पित भी कर देता हूं।
कभी नहीं गम करूंगा।
ऐसी कसमें खाई है।
सदा लोगों के बीच मुस्कुराउंगा,
ऐसा इनायत भी किया है।
हाँ मैं एक कलाकार हूं।
कभी नही आने पाएंगे आंसू मेरे आंखो में।
यूँ ही हँसते मुस्कुराते दुनिया से रूखस्त हो जाउंगा।
मेरे जाने के बाद तु मेरे उल्फत की तारीफ़ जरूर करना।
क्योंकि सुना है तारीफ़ उन्ही की होती है।
जो जिन्दा नहीं होते।
लेकिन मैं इस भ्रम को भी मिटाउंगा।
जीते जी मैं अपनी तारीफ तुमसे करवाउंगा।
यदि तुम्हें मेरी छायाकारी पसंद नही तो,
मैं तुम्हारी शबीह भी बनाउंगा।
मेरे चित्रों में यदि तुमने कमी निकाल दी,
फिर उन्ही शब्दों को कविता की माला में गूथ तुम्हें पहनाउंगा।
यदि उससे भी तुम नही मानी तुम्हारे लिए गीत गजलें भी गुनगुनाऊंगा
हर एक वो कार्य करूंगा,
तुम्हारी खुशी के लिए...
क्योंकि मैं एक कलाकार हूँ।
जब तक है हाथो में तुलिका की ताकत,
जब तक मैं तुम्हारी ही शबीह बनाउंगा।
एक कलाकार का क्या फर्ज होता है।
वो मैं दुनिया को बताऊंगा।
हाँ मैं अपनी कलाकृति सबको दिखाउंगा।
और चीख-चीख कर दुनिया को ये बताउंगा।
हाँ मैं एक कलाकार हूँ,
हाँ मैं एक कलाकार हूँ।
-विश्वजीत कुमार
बुधवार, 26 जून 2019
मंगलवार, 25 जून 2019
रविवार, 23 जून 2019
सीवान जिला के हाँ ऊ, लाल लाल रे... (Siwan zilla ke haa Uu, Lal Lal re...)
इस गीत का निर्माण साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा, के प्रशिक्षु प्रिंस कुमार के द्वारा किया गया है। उनकी इस रचनात्मकता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
This song was composed by Prince Kumar, a trainee of SAI College of Teachers Training Onama. Many thanks to him for his creativity.
लाल लाल रें
जब ऊ लेबेले साई कॉलेज में क्लाशवां
प्रशिक्षु सब सिखल चाहेले आर्टवा
सब जानल चाहेले टिकुली आर्ट रे, मंजूषा आर्ट रे,
आरे ... मधुबनी... आर्ट रे.....
"इ लोककला हाँ बुझाता"
सिवान जिला के हाँ ऊ, लाल-लाल रें
"अईसन का"
सिवान जिला के हाँ ऊ, लाल-लाल रें
विश्वजीत सर तऽ कईलें बा, कमाल रें -३
"अच्छा तऽ ई बात बाऽ"
साई कॉलेज में जब ऊ करावेले पढ़ाई,
लईका-लईकी सब, करेले बड़ाई, करेले बड़ाई, करेले बड़ाई,
अब तऽ बुझात बाऽ हम आर्ट, सीख जाईब रें, सीख जाईब रें
आरे... सीख... जाईब... रें
सिवान जिला के हाँ ऊ, लाल-लाल रें
"अईसन का"
सिवान जिला के हाँ ऊ, लाल-लाल रें
विश्वजीत सर तऽ कईलें बा, कमाल रें -३
सब कला ऊ तऽ जानत बाड़े कौनो में ना कमी बाऽ
कहेले प्रशिक्षु सब सर के, कला तऽ बेजोड़ बा, कला तऽ बेजोड़ बा कला तऽ बेजोड़ बा
साई कॉलेज में ऊ ज्वाइन कइले पड़ साल रे, पड़ साल रे, आरे!!! पड़... साल... रे...
कहे सब प्रशिक्षु, अब सीख जाईब आर्ट रे -२
सिवान जिला के हाँ ऊ, लाल-लाल रें
विश्वजीत सर तऽ कईलें बा, कमाल रें -३
प्रिंस कुमार
B.Ed. प्रथम वर्ष
(२०१८-२०)
शुक्रवार, 21 जून 2019
परीक्षा (Examination)
यह कविता मैंने साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, ओनामा में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं के लिए लिखी है।
यह कविता मैंने अध्ययनरत प्रशिक्षुओं के लिए लिखी है।
परीक्षा
परीक्षायें तो आपने बहुत दी होगी,
लेकिन ये परीक्षा कुछ खाश है।
बाकियों के बाद तो,
अगले वर्ग में जाने का उत्साह रहता था,
लेकिन
इसमें भविष्य बदलने की चाह है।
बाकियों के बाद तो,
नयें किताबो मे आप मशगुल होते होंगे।
लेकिन
इसमें फिर से पुरानी किताबो को टटोलने का पूर्वाभ्याश है।
बाकियों के बाद तो,
फिर से कुछ नया पढ़ने की उम्मीद रहती थी।
लेकिन
इसके बाद बहुत कुछ नया पढ़ाने एवं दूसरों के भविष्य बनाने का उत्साह है।
बाकियों के बाद तो,
आप छात्र से छात्र ही रहते
लेकिन
इसके बाद आप प्रशिक्षु से शिक्षक का मुकाम हासिल करने वाले हैं।
परीक्षाएं तो आपने बहुत दी होगी,
लेकिन ये परीक्षा कुछ खास है।
-विश्वजीत कुमार
शुक्रवार, 7 जून 2019
बुरा मान गए !!!
बुरा मान गए !!
सारी रात बनाते रहें,
वो मेरी इक शबीह!
मैंने एक Sketch क्या बनाया,
तो बुरा मान गए !!
वो कहते हैं की,
सारे रंगो से सजाया हैं मैने तुम्हे!
मैने एक रंग क्या चुराया,
तो बुरा मान गये!!
सारा पहर सुनते रहे,
गीत-गजलें उनकी!
मैने एक शेर क्या सुनाया,
तो बुरा मान गये!!
शिद्यत से मैने उनकी छायाकंन की!
एक Selfie क्या ली,
तो बुरा मान गये!!
मुलाज़मत से मैने तैयार की,
उनकी शबीह!
उस शबीह पर अपना नाम क्या लिख दिया,
तो बुरा मान गये!!
अपनी हर एक अदा की वो,
तारिफे सुने!
हमने अपने दिल का हाल क्या सुनाया,
तो बुरा मान गये!!
मेरे बारे में वो,
लिखते रहे रातों भर!
मैने इक शब्द क्या लिख दी,
तो बुरा मान गये!!
हर एक को सुनाते है वो,
मेरी कहानीयाँ!
मैने उनकी उल्फत को सुनाया तो,
बुरा मान गये!!
वो मुझे रोज रुलाते रहे,
घटाओ की तरह!
मैने एक दिन क्या रुलाया तो,
बुरा मान गये!!
मैने उनके लिए कैमरा को छोड़कर कुची थाम ली और लिखने भी लगे अल्फाज उन के लिए!
"तुम एक कार्य मे ठहरे नहीं"
इस हर्फ के साथ उसने दामन छुड़ा लिया और मेरी इस खुबी को बेखुबी समझ बुरा मान गये!!
सिर्फ मेरी इतनी सी खता पर वो,
मुझे दुशमन मान बैठे!
अपने सर को उनकी गोद में क्या सुलाया,
तो बुरा मान गये!!
सारी रात सुनते रहे,
गीत-गजलें उनकी!
मैने एक शेर क्या सुनाया,
तो बुरा मान गये !!
-विश्वजीत कुमार✍️
सोमवार, 3 जून 2019
रविवार, 2 जून 2019
सदस्यता लें
संदेश (Atom)