गुरुवार, 26 जून 2025

लालू प्रसाद यादव के कुछ फनी मोमेंट्स।

 एक बार लालू प्रसाद यादव एरोप्लेन से यात्रा कर रहे थे। एयर होस्टेस आई और बोली लालू जी, यू आर भेज और नॉनवेज?

लालू - नो...नो... आई एम इंडियन।

एयर होस्टेस - नो सर, यू आर शाकाहारी और मांसाहारी?

लालू - हत् ससुरी, आई एम बिहारी

😀😂🤣

उसके उपरांत लालू जी ने घर आकर के स्पोकन इंग्लिश का क्लास ज्वाइन कर लिया और इंग्लिश सीखने लगे। वह जो भी क्लास में सीखते घर आकर के प्रैक्टिस करते थे। एक दिन राबड़ी देवी ने कहा - ऐ जी आप यह क्या बोलते रहते हैं, हमको समझे में नहीं आता है। तब उन्होंने सोचा कुछ इंग्लिश राबड़ी को भी सिखाया जाए और वो राबड़ी देवी जी को इंग्लिश सीखाते हुये बोले - देखो जी, आप ना मुझे जो सुबह में खाना देती हो उसे बोलना की - सुनिए जी, ब्रेकफास्ट कर लीजिये और दोपहर में बोलना की लंच कर लीजिये और सबसे इम्पोर्टेन्ट रतिया में बोलना डिनर कर लीजिये, समझ गईं ना!!!

राबड़ी देवी - हां जी, समझ गए भोरवा में ब्रेकफास्ट, दुपहरिया में लंच और रतिया में डिनर।

लालू जी मुस्कुराते हुये बोले - बिलकुल सही।

अगले दिन सुबह लालु यादव ऑफिस जाने के लिए जल्दी में होते हैं, तभी राबड़ी देवी दौड़ते हुए आती है और कहती है अजी सुनिए ना!!! डिनरवां कर लीजिए ना!!!

डिनरवां कर लीजिए तs जाइयेगा।

लालु यादव थोड़ा गुस्साते हुये कहते हैं - आरे बुडबक!!! तुमको कल ही ना समझाए थे कि सुबह में ब्रेकफास्ट बोलते हैं दोपहर में लंच बोलते हैं और रात में डिनर बोलते हैं।

 राबड़ी देवी - ठीके तs बोल रहे हैं, रतिये का ना खानवां है खाली गर्म किये है तो डिनरवें ना हुआ।

😀😂🤣


उसके बाद लालू यादव जल्दी-जल्दी अपना डिनरवा कंप्लीट किये और ऑफिस के लिए जैसे निकले, क्या देख रहे हैं कि उनके कार के चक्के में हवा ही नहीं है। अब क्या करें ऑफिस भी पहुंचना जल्दी था। सामने उनकी भैंसिया खड़ी थी उसी पर सवार होकर के वह ऑफिस के लिए निकल गए। जैसे ही डाक बंगला चौराहा पहुंचे थे तभी ट्रैफिक पुलिस वाला ने उनको रोकते हुए पूछा - अरे लालू जी!!! रुकिए - रुकिए, आपका हेलमेटवां किधर है?

लालू उसको डांटते हुए बोले - आरे चुप बुड़बक!!! नीचे देख टू व्हीलर नहीं फोर व्हीलर है।

😀😂🤣

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें