बिहार में नाss...., प्राइवेट नौकरी की कौनो वैल्यू ही नहीं है। हमारे बिहार में प्राइवेट नौकरी की उतनी ही वैल्यू है जितना की दिल्ली में कांग्रेस✋ की।😀 सबको यही लगता है कि कोई भी आम आदमी यह काम कर सकता है। हमारे यहां जब कोई सरकारी नौकरी की बहाली आती है तो सब उसकी तैयारी में ऐसे लग-भीड़ जाते हैं की जैसे चीनी के दानो पर जुटी चींटीया। सबसे बड़ा ट्रेन्ट है वहां पर पुलिस की बहाली का। जैसे ही पुलिस की कोई भी बहाली आती है सब पटना के गांधी मैदान में अलग-अलग रंग के टी-शर्ट पहन करके दौड़ने निकल जाते हैं और जब उनके पास से कोई लड़की👱♀️ गुजरती है तो तब अपना वह टी-शर्ट उतार देते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी बॉडी को देखकर वह इंप्रेस🥰 हो जाएगी। लेकिन मेरा मानना है कि यदि वह बॉडी देखकर इंप्रेस हो भी गई तो चेहरा भी तो देख लेगी ना??🤣
....तुम इतनी अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो पुलिस बनना चाहते हो तो बनो ना!!! एक बार सरकारी नौकरी प्राप्त कर लो वह तुम्हारी क्या, उससे अच्छी तुम्हारी होंगी। हो भी क्यों ना!!!!! क्योंकि वह भी तो बिहारी है।😉
साभार - सोशल मीडिया।
In our Bihar!!!.... what is the value of private job ? Value of Private job in Bihar has the same as that of Congress in Delhi.✋ Everyone thinks that any Aam Aadmi can do this work. Whenever any government job is reinstated in our state, Everyone starts preparing for it. like ants gathering on sugar grains. The biggest trend there is the requirements of the police. As soon as any police requirement comes, everyone goes out to run in Gandhi Maidan of Patna wearing different colored T-shirts and when a Girl passes by them, they take off that T-shirt. They think she will be impressed🥰 by his Body. But I believe that even if she gets impressed after seeing the body, she will also see your face, Naa??🤣
....Bro. You are preparing for such a good government job. If you want to become a police then become one. Once you get a good Government job, Then you find better than she. Why not!!!!! Because She is also a Bihari.😉
Courtesy – Social Media.