सोमवार, 22 जुलाई 2019

"मंजूषा चित्रकला"

            "मंजूषा चित्रकला"  यह चित्रकला मैंने सावन की पहली सोमवारी पर निर्मित किया है । इसमें मैंने भागलपुर की प्रसिद्ध लोक चित्रकला मंजूषा लोक चित्रकला का अंकन किया है । इस चित्रकला को बनाने के पीछे मान्यता है कि इसमें शिव की मानस पुत्री मनसा देवी का अंकन किया जाता है और आज संयोग से सावन की सोमवारी होने के साथ-साथ नाग पंचमी भी है और शिव की मानस पुत्री मनसा देवी की आज के ही दिन पूजा की जाती है। भागलपुर क्षेत्र में इनकी विशेष महत्ता है। और मंजूषा लोककला बिहार राज्य के भागलपुर क्षेत्र  में बनायी जाती हैं इस लोक कला में लाल, हरा  और पीला रंगो का उपयोग किया जाता हैं। इस चित्र में मैने  मनसा देवी का अंकन किया है एवं उन्हें  उनके सांपों के साथ निरूपित किया है । और आज से आपको सावन की  प्रत्येक सोमवारी पर मेरे इस पेज पर शिव से संबंधित चित्रों के दर्शन होंगे ।🔱
           
 हर हर महादेव
                   🕉   
  !!ॐ नमः शिवायः!! 

भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दे

   !!हर हर हर महादेव।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें