सब को लक्ष्य प्राप्त हो गई...
सब को लक्ष्य प्राप्त हो गई,
तु मत पीछे भटका रहs।
अच्छी अवस्था की चिन्ता में,
जो तुझे मिलने वाला है, उसे ना खोता रहs
सब को लक्ष्य प्राप्त...
कॉलेज में तेरे आया है अभी
कैंपस सिलेक्शन की बारी
साक्षात्कार में शामिल होकर के,
सब शिक्षक बनने को है राजी।
जॉब है तेरे सामने खड़ी,
तु घर बैठे ना रोता रहs
सब को लक्ष्य प्राप्त...
भविष्य बनाने की चिंता में,
वर्तमान को ना खोता रहs
इतनी सफर तु तय कर आया,
अब दो पग में क्यु रोता है।
तुझे जाना है बहुत आगे,
छोटे-छोटे पग बढ़ाता रहs
सब को लक्ष्य प्राप्त...
माना कि तेरे पास समस्याओं की लम्बी क्यारी है,
पर तुझ में तो कोई नही लाचारी है।
ये मत सोच की तेरा सिलेक्शन नहीं होगा,
यदि नहीं भी हुआ तो क्या हुआ?
नेक्स्ट जॉब के लिए एक्सपीरियंस तो होगा ।।
कौन यहाँ एक बार में सफल हुआ है।
कई बार भटकने के बाद तो,
तुने यहाँ नामांकन लिया है।
सब को लक्ष्य प्राप्त हो गई,
तु मत पीछे भटका रहs
अच्छी अवस्था की चिन्ता में,
जो तुझे मिलने वाला है, उसे ना खोता रहs
सब को लक्ष्य प्राप्त...
विश्वजीत कुमार ✍️