गुरुवार, 3 जनवरी 2019

Caricature Design





 











Selfie In New Era, worked done by me. for Patna Traffic Police.



















Selfie In New Era. (Digital Sketch)























Painting  Workshop       



         एनआईओएस (N.I.O.S.) द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र साईं कॉलेज ऑफ टीचर ट्रेनिंग ओनामा शेखपुरा में अप्रशिक्षित शिक्षकों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण जो प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दिया जाता है रविवार (02/12/2018) के दिन पेपर कोड 508 कला शिक्षा पर क्रियाकलाप (प्रयोग) के अंतर्गत एनआईओएस के  प्रशिक्षकों को बिहार राज्य के भागलपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध मंजूषा चित्रकला के समस्त बारीकियों को समझाते हुए उसका अंकन करवाया गया जिसमें 180 प्रशिक्षु उपस्थित रहे। महाविद्यालय के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष बिश्वजीत कुमार ने चित्र कला की समस्त बारीकियों
 पर चर्चा करते हुए सभी प्रशिक्षुओं से मंजूषा पेंटिंग भी बनवाए । महाविद्यालय के चेयरमैन अंजेश कुमार  ने बताया कि चित्रकला के माध्यम से मानव अपने समस्त भावों को व्यक्त कर सकता है । इसीलिए प्रशिक्षुओ को चित्रकला का प्रशिक्षण भी जरूरी है । उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कक्षा में प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति 85% अनिवार्य की गई है । और चित्रकला कार्यशाला के समापन के बाद चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की देखरेख सर्वेश कुमार ,रविंद्र कुमार, रामानुज सिंह, राकेश कुमार ,स्मिता कुमारी, प्रियंका कुमारी ,अमित कुमार, खुशबू कुमारी ,राजा राम, रघुवीर ,अमन ,सीताराम सिंह के द्वारा किया जा रहा है।













































Memory of Sai College of Teacher's Training, Onama (Munger University, Munger)

Memory of  Sai College of Teacher's Training



         साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिग ओनामा में अध्यापन कराते हुए मुझे पूरे 1 साल हो गए। 12/12/2017 को मैंने ये महाविद्यालय JOIN किया था। इस पुरे 1 साल के दरम्यान बहुत कुछ चीजें जानने, समझने एवं अनुभव करने को प्राप्त हुई। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार एवं उपाध्यक्ष रमेश सर का। जिन्होंने मुझे Fresher होने के वावजूद भी इस महाविद्यालय में अध्यापन का मौका दिया। क़्योंकि कहां भी जाता है। Experience Need Job, And Need Job for Experience. और उस समय मुझे Need Job for Experience की आवश्यकता थी । और आप ने मेरी वो ईच्छा की पूर्ति की। उसके लिए मैं आप का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। इस पुरे 1 साल के दरम्यान बहुत सारी Activity महाविद्यालय के प्रांगण में हुईं। उन्ही में से कुछ photo का मैंने collage (कोलाज) बनाया है। जो आप सभी के साथ share कर रहा हूँ।